CHINTAMANI MAHARAJ SCHOOL VISIT : सांसद जब बने स्कूल टीचर: बलरामपुर में बच्चों को पढ़ाने पहुंचे चिंतामणि महाराज

Date:

CHINTAMANI MAHARAJ SCHOOL VISIT : When MP became school teacher: Chintamani Maharaj reached Balrampur to teach children

बलरामपुर। CHINTAMANI MAHARAJ SCHOOL VISIT छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शासकीय हाई स्कूल शंकरगढ़ में शुक्रवार को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला, जब सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आए। वे औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे, लेकिन कक्षा में बच्चों के बीच पहुंचते ही पढ़ाने लगे।

CHINTAMANI MAHARAJ SCHOOL VISIT सुबह करीब 11 बजे सांसद ने कक्षा पहली में हिंदी विषय पढ़ाया और छात्रों को मात्राओं की बारीकियां बड़े ही सरल और रोचक तरीके से समझाईं। कक्षा के दौरान बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने सवाल भी पूछे और बच्चों के उत्साहपूर्ण उत्तरों से प्रभावित हुए।

CHINTAMANI MAHARAJ SCHOOL VISIT निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्कूल की व्यवस्था की भी जांच की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सांसद ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नियमित उपस्थिति और अनुशासन का महत्व भी बताया।

CHINTAMANI MAHARAJ SCHOOL VISIT यह पहल छात्रों के लिए उत्साहवर्धक रही और सांसद का यह मानवीय रूप स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related