Trending Nowशहर एवं राज्य

चिंतलनार में बाल संदर्भ शिविर और महिला जागृति शिविर आयोजित

  • ग्रामीण महिलाओं को टीकाकरण, सुपोषण सहित अन्य योजनाओं के तहत दी गई जानकारी

सुकमा : आज ग्राम चिंतलनार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागृति शिविर एवं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे माताओं और जन सामान्य को कोविड टीकाकरण (दूसरा डोज़, बूस्टर डोज़, 15 से 18 वर्ष हेतु टीकाकरण) से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। कोविड टीकाकरण हेतु शेष ग्रामीण महिलाओं को दोनो डोज पूर्ण करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही 8 जनवरी से 14 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाले ‘ स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा ‘ हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई। शिविर में आई महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र का महत्व बताते हुए कुपोषित बच्चों को वहां भर्ती करने हेतु प्रेरित किया। कलेक्टर श्री नंदनवार के निर्देशानुसार कुपोषण स्तर में सुधार का मासिक आंकलन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं पोषण संबंधी अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर हिंदी एवं गोंडी
में जानकारी दी गयी ।

इसके साथ ही 7 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 7 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कार्यक्रम भी संपन्न किया गया। शिविर में टोंगगुडा, पत्तागुड़ा, मुक़रम, चिंतलनार, मोरपल्ली, किस्टाराम, केरलापेंदा, के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। लगभग 51 गंभीर कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कर निःशुल्क दवाई उपलब्ध की गई । कार्यक्रम में चिंतलनार सरपंच श्री माड़ी मुक्का,उपसरपंच श्रीमती सुशीला सिंह ,परियोजना अधिकारी मो. इमरान अख्तर ,डॉ युवराज साहू,पर्यवेक्षक श्रीमती लाखेश्वरी जगत,पर्यवेक्षक श्रीमती पुष्पजयन्ती ग्वाल एवं समस्त आँगनबाड़ी कार्यकर्ताएं ,सहायिकाएं एवं परिवर्तन वाहक उपस्थित रहे।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: