
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया है, खराब मौसम के चलते सीएम बघेल भोपाल नहीं जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भोपाल जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से रायपुर में ही रुक जाने का फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होना था। लेकिन अब वह इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार यह बैठक छत्तीसगढ़ में हुई थी। इस बार भोपाल में थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से वहां पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़ेंगे। सीएम ने कहा कि ”जो काम हमने किए हैं, उसकी चर्चा करेंगे, फंड की समस्या रहती है इसलिए केंद्रीय कर का 11-12 हजार करोड़ रुपए अब तक छत्तीसगढ़ को नहीं मिल पा रहा है, जिसकी मांग वह गृहमंत्री से करेंगे।”