Trending Nowशहर एवं राज्य

गांव आस्ता में मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं

जशपुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अगले पड़ाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के आस्ता गांव पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों से मुख्यमंत्री ने चर्चा की और उनकी मांग पर कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए आमजनता का बताया कि आस्ता के मेन रोड से आस्ता जाने वाले मार्ग में सूर्य नाले में पुलिया का निर्माण किया जायेगा। ग्राम खरसोता, विकासखंड मनोरा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। ग्राम सोनक्यारी में नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी। ग्राम बाला छापर में भी नये विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी। जशपुर जिला चिकित्सालय में सी.टी. स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। विकासखंड मनोरा के ग्राम पंचायत कदराई के ग्राम पकरीटोली, ग्राम पंचातय बिजोरा के ग्राम किटकीटोली, ग्राम पंचायत करदना के ग्राम धवरपाट 01 और 02 तथा ग्राम पंचायत खम्हली के ग्राम खम्हली के बिजली विहीन टोलों तक बिजली पहुंचाई जायेगी। विकासखंड जशपुर के जूरतेला और लुईकेना के बिजली विहीन मजरा टोले तक बिजली पहुंचाई जायेगी। पहुँचाई हाकी एस्ट्रोटर्फ़ में फ्लड लाइट व्यवस्था की जाएगी।

Share This: