पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के मंदिरी नाला में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान मंच पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी, छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री खुशवंत गुरु और राजिम विधायक रोहित साहू भी मौजूद रहे। जनसभा में अरुण साव ने बांकीपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन के पक्ष में प्रचार करते हुए लोगों से भाजपा को भारी समर्थन देने की अपील की।
शाम 6:30 बजे शुरू हुई इस सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और भाजपा के पक्ष में उत्साहपूर्वक नारे लगाए। जनसभा में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि “बिहार और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की जनता भाजपा के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रही है।”
