Trending Nowदेश दुनिया

Chidambaram statement on INDIA alliance: चिदंबरम का बड़ा बयान, कहा – बिखरा दिख रहा है INDIA गठबंधन, ऐसे तो…

Chidambaram statement on INDIA alliance: नई दिल्ली।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने विपक्षी एकता और INDIA गठबंधन के भविष्य पर गंभीर चिंता व्यक्त की है. पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव द्वारा लिखी पुस्तक कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे.पी चिदंबरम ने कहा कि INDIA गठबंधन का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता है. उन्होंने आगे कहा कि ये निश्चित नहीं है कि यह गठबंधन अब पूरी तरह एकजुट है भी या नहीं. ये गठबंधन अब बिखरता हुआ दिख रहा है.

 

बीजेपी की तारीफ भी की

पी चिदंबरम ने कहा मेरे अनुभव के अनुसार आज की तारीख में भारतीय जनता पार्टी जितना सशक्त रूप से संगठित है उतना कोई और राजनीतिक दल नहीं है. उन्होंने इस मौके पर विपक्षी दलों को कड़ा संदेश भी दिया है. चिदंबरम ने कहा कि अगर ये गठबंधन यहां से बचा रहे जाए तो ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी.

 

पहले भी बीजेपी की तारीफ कर चुके हैं पी चिदंबरम

आपको बता दें कि पी चिदंबरम अलग-अलग मौके पर पहले भी बीजेपी और पीएम मोदी की तारीफ की है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने भी पीएम मोदी की युद्ध नीति की तारीफ की है. एक अखबार में छपे अपने कॉलम में उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व क्षमता को खूब सराहा था. उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा पाकिस्तान को दिए गए जवाब को बुद्धिमत्तापूर्ण और संतुलित बताया था. साथ ही उन्होंने अपने कॉलम में लिखा था कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद देश में आक्रोश था. हर कोई इस आतंकी घटना के बाद आतंकियों से बदला लेने की मांग कर रहे थे.

 

.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: