छत्तीसगढ़ ट्रांसफर ब्रेकिंग : प्रदेश के 4 न्यायाधीशों को मिली नई जिम्मेदारी, हुए इधर से उधर, पढ़ें आदेश

4 judges of the state got new responsibility, moved from here to there, read order
बिलासपुर। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के चार न्यायाधीशों की नई जिम्मेदारियां तय की हैं। इसके अंतर्गत रायपुर में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट एंड सेसंस जज अरिवंद कुमार वर्मा को हाईकोर्ट स्थापना का रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। इसी तरह सुधीर कुमार को रजिस्ट्रार विजिलेंस की जिम्मेदारी दी गई है। वे फिलहाल बिलासपुर के डिस्ट्रिक्ट एंड सेसंस जज हैं। इसी तरह कोरबा के डिस्ट्रिक्ट एंड सेसंस जज बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार सेलेक्शन एंड अपॉइंटमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। बालोद के डिस्ट्रिक्ट एंड सेसंस जज के. विनोद कुजूर रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल बनाए गए हैं। इसी तरह रायगढ़ में पदस्थ एडीजे शक्ति सिंह राजपूत ई-कोर्ट मिशन के ओएसडी बनाए गए हैं।