CG SAHAYAK SHIKSHAK PROMOTION : Assistant teachers got a big gift…CG Sahayak Shikshak Promotion: Assistant teachers got a big gift…
रायपुर, 7 नवंबर 2025। राज्य के सहायक शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने क्रमोन्नत वेतनमान को लेकर स्पष्ट आदेश जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए बताया कि किन शिक्षकों को प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिलेगा।
जारी पत्र के अनुसार, जिन सहायक शिक्षकों (एलबी) की सेवाएं संविलियन के बाद 10 वर्ष पूरी हो चुकी हैं, उन्हें प्रथम क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाएगा। वहीं, जिनकी सेवाएं 20 वर्ष पूरी हो चुकी हैं, उन्हें द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ मिलेगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि 10 और 20 वर्ष की सेवा अवधि की गणना क्रमोन्नति योजना के लिए नियमित शिक्षक संवर्ग में संविलियन की तिथि से की जाएगी। इस निर्णय से राज्यभर के हजारों शिक्षकों को सीधा आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।
इस आदेश के बाद अब शिक्षा विभाग को जिला स्तर पर पात्र शिक्षकों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि पात्र कर्मचारियों को समय पर क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ मिल सके।
