CG BREAKING : Posting process of Principal (E cadre) on pace, DPI issues new instructions
रायपुर, 7 नवंबर 2025। लंबे इंतजार के बाद अब राज्य में प्राचार्य पदोन्नति की प्रक्रिया तेज हो गई है। हाईकोर्ट से फैसला आने के बाद शिक्षा विभाग ने ई-संवर्ग के प्राचार्यों की पदस्थापना की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इस संबंध में सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशों के अनुसार, पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए सभी जिलों से त्रुटिरहित दस्तावेज और पदस्थापना संबंधी जानकारी मांगी गई है। डीपीआई ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों को निर्देशित किया है कि संशोधित और सत्यापित जानकारी 10 नवंबर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे तक लोक शिक्षा संचालनालय में गठित समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।
इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय में SEJES (हिंदी/अंग्रेजी माध्यम) का उल्लेख पहले नहीं हुआ है, तो उसे संशोधित प्रपत्र में अलग से अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए, ताकि विषयानुकूल पदस्थापना सुनिश्चित की जा सके।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि, “प्राचार्य पदोन्नति 30 अप्रैल को हुई थी, लेकिन न्यायालयीन अवरोध के कारण पोस्टिंग नहीं हो पाई थी। अब हाईकोर्ट के निर्णय के बाद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संभावना है कि 12 नवंबर से काउंसिलिंग शुरू होकर 17 नवंबर तक पोस्टिंग आदेश जारी हो जाएं।”
इस आदेश से हजारों शिक्षकों को प्रमोशन के बाद जल्द पदस्थापना मिलने की उम्मीद जगी है।
