CHHATTISGARH : Chhattisgarh wants to host the 40th National Games.
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और अहमदाबाद के वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित स्पोर्ट्स कॉनक्लेव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
मुलाकात के दौरान डॉ. सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ ट्राइबल गेम्स के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय का आभार जताया। उन्होंने मंत्री को राज्य में चल रही खेल गतिविधियों और खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहे सकारात्मक माहौल की जानकारी दी।
डॉ. सिसोदिया ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और सहयोग से छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के लिए लगातार बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के साथ-साथ प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस दौरान छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से केंद्रीय खेल मंत्री के समक्ष यह निवेदन भी रखा गया कि 39वें नेशनल गेम्स (मेघालय) के बाद 40वें नेशनल गेम्स फरवरी 2028 में छत्तीसगढ़ में आयोजित किए जाएं। इससे राज्य में खेलों के विकास के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
