छत्तीसगढ़ : चलती कार बनी आग का गोला ! मवेशी से टक्कर के बाद हुआ हादसा …भीतर बैठे किशोर की मौत, दो घायल
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा में एक मवेशी से टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार 15 साल के लड़के की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया।दो लोगों को डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार से टकराने वाले मवेशी की भी मौत हो गई।
मृतक की पहचान राजीव गांधी नगर निवासी 15 साल के राहुल निषाद के रूप में हुई है। धीरज सोकन और एक अन्य घायल हैं। बताया जा रहा है कि देर रात एक तेज रफ्तार कार मरीन ड्राइव से तेलीबांधा चौक की ओर जा रही थी। रास्ते में तेलीबांधा शराबभट्ठी के पास कार सड़क पर खड़े मवेशी से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे सब्जी की एक दुकान में घुस गई। एक्सीडेंट की आवाज से आसपास घरों के बाहर सो रहे कुछ लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों घायलों को निकालकर एंबुलेंस और पुलिस को सूचना भी दी। बताया जा रहा है कि घायलों को निकालने के कुछ मिनट बाद कार में आग लग गई। चंद मिनटों में कार पूरी तरह जलने लगी।
वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। तेलीबांधा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं लग पाया है।