chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG LIQUOR SCAM : IAS चौबे समेत 9 पर शिकंजा, EOW ने मांगा वारंट …

CG LIQUOR SCAM : Noose tightens around 9 including IAS Chaubey, EOW seeks warrant…

रायपुर, 26 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ से जुड़े 450 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। राज्य की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) अब झारखंड जेल में बंद IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे समेत 9 आरोपियों को रायपुर लाकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

इसके लिए रायपुर स्पेशल कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की मांग की गई है, ताकि आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रायपुर लाया जा सके और पूछताछ आगे बढ़ाई जा सके।

एक साल में 8 बार भेजे समन, नहीं हुआ जवाब

जानकारी के मुताबिक, EOW ने पिछले एक साल में 8 बार से अधिक समन जारी किए, जिसमें मुख्य रूप से IAS विनय कुमार चौबे और एक अन्य अधिकारी को पेश होने को कहा गया था। मगर दोनों में से कोई भी एक बार भी जांच में शामिल नहीं हुआ।

झारखंड सरकार से अभियोजन की अनुमति भी नहीं मिली

जब अधिकारी लगातार जांच से बचते रहे, तो छत्तीसगढ़ सरकार ने झारखंड सरकार से अभियोजन की स्वीकृति भी मांगी। लेकिन झारखंड सरकार ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने इस मामले की जांच CBI को सौंपने की अनुशंसा की थी।

हालांकि, CBI ने अब तक जांच शुरू नहीं की, जिससे मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। अब EOW ने यह कहते हुए जांच दोबारा शुरू की है कि जब तक CBI कार्रवाई नहीं करती, वह जांच बंद नहीं रखेगी।

रायपुर लाकर हो सकती है बड़ी पूछताछ

प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद आरोपियों को रायपुर लाकर ईओडब्ल्यू बड़े स्तर पर पूछताछ कर सकती है, जिससे शराब घोटाले की गहराई, नेटवर्क और फंड फ्लो जैसे अहम पहलुओं से पर्दा उठ सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: