CHHATTISGARH : 2 साल में 11.40 लाख श्रमिकों का पंजीयन

Date:

CHHATTISGARH : 11.40 lakh workers registered in 2 years

रायपुर. रायपुर में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने प्रेस वार्ता कर श्रम विभाग की दो साल की बड़ी उपलब्धियां गिनाईं। मंत्री ने बताया कि विभाग के तहत पिछले 2 वर्षों में 11.40 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। इसमें 9.4 लाख निर्माण श्रमिक, 1.39 लाख असंगठित और 98 हजार संगठित श्रमिक शामिल हैं।

श्रम विभाग की 71 योजनाओं के जरिए 29.55 लाख से ज्यादा श्रमिकों को 804.77 करोड़ रुपये का सीधा लाभ दिया गया है। यह पूरी राशि डीबीटी के जरिए सीधे श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर की गई है। कारखानों के निरीक्षण अब ऑटोमेटेड सिस्टम से हो रहे हैं। दो साल में 2218 निरीक्षण हुए, नियम उल्लंघन पर 666 मामलों में कार्रवाई कर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया।

ईएसआई योजना के तहत बीमित कामगारों की संख्या 4.60 लाख से बढ़कर 6.26 लाख हो गई है। रायपुर, कोरबा, रायगढ़ और भिलाई में 100 बिस्तर वाले अस्पताल चल रहे हैं, जबकि बिलासपुर में अस्पताल शुरू करने की तैयारी है।

मंत्री ने बताया कि नई श्रेणी ‘नियत कालिक नियोजन कर्मकार’ लागू की गई है, जिन्हें नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। महिलाओं को रात्रिपाली में सशर्त काम की अनुमति दी गई है और कारखाना लाइसेंस की अवधि 15 साल कर दी गई है। आगे निर्माण श्रमिकों के लिए हेल्थ चेकअप योजना, बच्चों के लिए ‘अटल कैरियर निर्माण योजना’ और एआई आधारित शिकायत निवारण प्रणाली शुरू की जाएगी।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related