Chhattisgarh GST Payment: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने GST भुगतान व्यवस्था को और सरल एवं सुलभ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पूरे राज्य में जीएसटी का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई जैसे डिजिटल माध्यमों से किया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि यह पहल छत्तीसगढ़ को डिजिटल भारत और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मानकों पर अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
सरकार का कहना है कि डिजिटल भुगतान विकल्पों के विस्तार से व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों को कर भुगतान में सुविधा मिलेगी और पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
