Chhattisgarh सरकार आने वाली पीढ़ियों को कर रही मजबूत,राहुल गांधी के ट्वीट पर सीएम ने लिखा- CG में शिक्षा की नई क्रांति
रायपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के सीएम की शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कामों की तारीफ करते हुए इसे नई शिक्षा क्रांति का नाम दिया है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि किसी भी देश में तरक्की में शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। हमारे देश युवा शक्ति से भरा हुआ है। इसलिए आने वाली पीढ़ी और युवाओं को बेहतर शिक्षा देना हमार कर्तव्य है। आगे लिखा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकारें आने वाली पीढ़ियों को मजबूत बना कर एक बेहतर भविष्य की नींव रख रही है। इन दोनों राज्यों की सरकारें शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई हैं। जहां स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्रालय की ग्रेडिंग में राजस्थान के स्कूूल शीर्ष पर हैं वहीं छत्तीसगढ़ में 171 नए सरकारी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ी में सवाल और छात्रा का फर्राटेदार अंग्रेजी में जवाब
मुख्यमंत्री ने कहा कि #CGKiShikshaKranti धन्यवाद हमारे बच्चे हमारे देश और प्रदेश का भविष्य हैं। इन्हें यदि शानदार शिक्षा मिले तो आगे के रास्ते यह स्वयं बना लेने में सक्षम हैं। हमारी सरकार इसके लिए दिन-रात कार्यरत हैं। यही कारण है आज देशभर में हमारे स्कूलों की प्रशंसा हो रही है।