Trending Now

छत्तीसगढ़ के ​किसान की बेटी बनेगी पायलट, हाई स्कूल से संजोया था सपना, साबित कर दिखाई सपनों की उड़ान

धमतरी। छत्तीसगढ़ के एक और बेटी ने इतिहास रच दी है। किसान की बेटी ने अपने सपनों की उड़ान को सच साबित कर दिया है। उसकी सफलता इतनी बड़ी है कि पूरे परिवार के साथ पूरा गांव उत्साहित है। धमतरी जिले के भरंवमरा की रहने वाली बेटी रूद्राणी साहू का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में चयन हुआ है। रूद्राणी ने हाई स्कूल से एक सपना संजोया था किस उसे पायलट बनना है।

अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसने पूरी लगन और मेहनत से रास्ता बनाया और आज अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार की बेटी का सपना इतना बड़ा था, उसके परिजनों का स्वीकार कर पाना उतना ही असहज था। लेकिन कहा जाता है, ‘जहां चाह, वहीं राह’।

रूद्राणी ने अवसर को समझा, मेहनत की और अपना रास्ता उसने खुद चुना, जिसकी वजह से आज वह भारत सरकार की उस संस्थान का हिस्सा बन पाई है, जहां कदम रखना भी किसी सपने से कम नहीं है। गांव के ही स्कूल से उसने प्राथमिक, हाई और हायर सेकेंड्री की शिक्षा प्राप्त की है। आज महंगे स्कूलों में पढ़ने के बावजूद भी युवाओं को कैरियर और नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। यह इस बात को साबित करता है कि बेहतर करने के लिए खुद के भीतर ललक, लगन, मेहनत की क्षमता, आत्मविश्वास और ईमानदारी का होना जरुरी है। शिक्षा बिल्डिंग या पैसों के दम पर नहीं मिलती।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: