CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बिजली सस्ती होगी, कोयले पर कंपनसेशन सेस खत्म

CG BREAKING : Electricity to become cheaper in Chhattisgarh, compensation cess on coal abolished
रायपुर, 25 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने कोयले पर लगने वाला 400 रुपए प्रति टन का कंपनसेशन सेस समाप्त कर दिया है, जिससे राज्य में बिजली की दरों में कमी आएगी। बिजली उत्पादन लागत घटने से उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट लगभग 11 पैसे तक की राहत मिलेगी। इस फैसले से लगभग 65 लाख बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस निर्णय से न केवल बिजली सस्ती होगी, बल्कि लंबी अवधि में बिजली दरों को स्थिर बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, कोयले पर जीएसटी दर 5% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है, लेकिन कुल मिलाकर थर्मल पावर प्लांट की लागत कम होने के कारण बिजली कंपनियों की खर्च में राहत मिली है।
इस बदलाव का फायदा सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को मिलेगा और बिजली की दरों में यह स्थायी राहत देने वाला कदम माना जा रहा है।