chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ में नई कार्यकारिणी, वी मोहनदास बने अध्यक्ष

CG BREAKING : New executive committee in Chhattisgarh Cricket Association, V Mohandas becomes president

रायपुर, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) की वार्षिक आम सभा में आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। बैठक में बीसीसीआई के नव नियुक्त संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया भी उपस्थित रहे।

नए अध्यक्ष के रूप में वी मोहनदास और सचिव के रूप में विंतेष अग्रवाल का चयन किया गया। इनके अलावा 10 अन्य पदाधिकारी भी मनोनीत किए गए। भाटिया ने आशा व्यक्त की कि इस कार्यकारिणी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लगातार प्रगति करेगा।

भाटिया का बयान

मीडिया से बातचीत में भाटिया ने कहा कि बीसीसीआई देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में जूनियर और सीनियर लेवल के अधिक से अधिक बोर्ड मैच आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए नए मैदान विकसित किए जाएंगे।

क्रिकेट अकादमी और भूमि विस्तार

भाटिया ने नया रायपुर में स्थित क्रिकेट अकादमी के लिए 8 एकड़ जमीन का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में 25-26 एकड़ तक भूमि उपलब्ध कराई जाए, ताकि अकादमी का विस्तार और बेहतर ढंग से किया जा सके।

नयी कार्यकारिणी के गठन और भूमि विस्तार की योजना से राज्य में क्रिकेट के विकास और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण में नए अवसर मिलेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

Share This: