CG CONGRESS BREAKING : The wait is over! Congress releases the list of block presidents…
रायपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। यह आदेश 14 जनवरी 2026 को जारी किया गया है, जिस पर एआईसीसी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के हस्ताक्षर हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और एआईसीसी पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद, उदयपुर नव संकल्प घोषणा को ध्यान में रखते हुए संबंधित ब्लॉकों के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की सूची अधिसूचना के साथ संलग्न की गई है।

