CHHATTISGARH CRIME : Bullion trader attacked by masked men…
बैकुंठपुर, 15 अक्टूबर। कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगरपालिका क्षेत्र में बीती रात सराफा व्यापारी कोच्चि मंडल पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात सोमवार देर रात करीब 10 बजे हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नकाबपोशों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, हमले के पीछे लूट की नीयत या पुरानी रंजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। चरचा थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। हमलावरों की तलाश में टीम गठित की गई है और जांच जारी है।
