छत्तीसगढ़ : हाथ में चाकू लिए किशोरी के पास पहुंचा सनकी युवक… कहा- मैं तुमसे प्यार करता हूं, किसी और का नहीं होने दूंगा… फिर कर दिया ताबड़तोड़ वार… पढ़ें खबर…

Date:

बिश्रामपुर. एक युवक काफी दिनों से किशोरी के पीछे पड़ा था। वह उसे परेशान करता था। गुरुवार की सुबह किशोरी घर में अकेली थी, इसी दौरान युवक चाकू लेकर वहां पहुंचा और कहा कि तुमसे प्यार करता हूं। इसके बाद चाकू से शरीर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।

चाकू के वार से किशोरी घायल हो गई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी को हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भेज दिया है।

सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी ने गुरुवार को लहूलुहान हालत में अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। उसने रिपार्ट दर्ज कराई कि वह सुबह करीब 6.30 बजे घर पर अकेली थी।

इसी दौरान संजय प्रजापति नामक युवक हाथ में सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया। उसने कहा कि तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारी शादी किसी दूसरे से नहीं होने दूंगा।

इतना कहने के बाद उसने शरीर पर कई बार प्राणघातक प्रहार कर दिया। इससे उसके शरीर से खून निकलने लगा, फिर युवक वहां से फरार हो गया। यह बात भी सामने आ रही है कि युवक उसे पहले भी कई बार परेशान कर चुका था।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस ने किशोरी का मुलाहिजा कराया। डॉक्टरी रिपोर्ट में जानलेवा हमले की पुष्टि के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 452 व 307 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस आरोपी के गांव पहुंची और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related