Trending Nowशहर एवं राज्य

शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले कल पहुंचेगी रायपुर, ग्रैंड मास्टर प्रवीण मुख्यमंत्री को सौपेंगें टार्च रिले

तेलीबांधा चौक और नगरघड़ी चौक पर होगा भव्य स्वागत
रायपुर। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी। इसके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में सवेरे 8.40 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे। माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत एवं नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जयस्तंभ चौक में आमजनों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया जाएगा। टॉर्च रिले शहर के भ्रमण के बाद सुबह 10.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी। आडिटोरियम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री श्री बघेल को टार्च रिले सौपेंगे।

गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत में आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है। यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुंचेगी। रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई पहुंचेगी।
आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री नीलम नामदेव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। शतरंज ओलंपियाड टार्च रिले के रायपुर भ्रमण के दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेटिंग, स्वागत स्थल तथा मुख्य आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को सौंपी गई है। आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी होगी।
बैठक में संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, संयुक्त सचिव  जी.एल.सांकला, संयुक्त संचालक  प्रणव सिंह, भारत सरकार द्वारा आयोजन के लिए नियुक्त कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं एआईसीएफ राज्य प्रभारी  गुरूचरण सिंह होरा और छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के महासचिव  वी.के.राठी भी उपस्थित थे।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: