मुन्ना पांडे
लखनपुर– जनपद क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण के नाम पर महिलाओं से लाखों की ठगी किये जाने की मामला प्रकाश में आया है ग्रामीण क्षेत्रों में सिलाई मशीन प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर अज्ञात लोगों द्वारा ठगी की गई है इस मामले की शिकायत महिलाओं ने प्रदेश कांग्रेस सदस्य विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव के समक्ष की है
महिलाओं ने बताया कि कार्यालय महिला रोजगार शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के नाम संस्था का होना बताया गया और प्रमाण पत्र भी प्रशिक्षार्थियों को मुहैया कराई गई है। इसके बदले महिलाओं से 340 रूपये शुल्क भी लिया गया है। महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 मानदेय देने करार भी किया गया ठगी का शिकार हुए महिलाओं ने बताया कि सिलाई सेंटर, मेहंदी रचाई ब्युटीशियन ,पेंटिंग, मोमबत्ती अगरबत्ती कम्प्यूटर सिखाने का सुनहरा मौका देने झूठा आश्वासन दिया गया। और निशुल्क शिक्षा देने की भी बात कही गई। ठगों के चेहरे से नकाब तब उठी जब महिलाओं द्वारा फोन पर बात करने से अनजान ठगों ने टालमटोल करने शुरू किया उनके तरफ़ से बोला जा रहा था कि हमारी संस्था जल्द ही कैंप लगायेगा बलेकिन ना ही कैंप लगा और न हीं ठगों का पता ठिकाना चला । ठगों द्वारा बताए गए खरसिया चौक अम्बिकापुर हेड कार्यालय पहुंच पता तलाश करने कोशिश किया तो आफिस में ताला लटका हुआ बंद मिला। महिलाओं के इस शिकायत पर विक्रमादित्य सिंह देव ने पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी0 एस 0 सिंह देव से फोन पर जिक्र करते हुए मामले के बारे में जा
अवगत कराया । इस को संज्ञान में लेते हुए पंचायत मंत्री ने सीधे पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती भावना गुप्ता से फोन पर चर्चा कर महिलाओं के शिकायत के बारे में बताया इस पर एसपी ने महिलाओं को को उनके कार्यालय में आकर शिकायत करने एवं ठगों पर कार्यवाही करने भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है जंप क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के महिलाओं से 17 लाख 11 हजार रुपए की ठगी की गई है
प्रशिक्षण के नाम पर लाखों की ठगी
Date:
