chhattisagrhTrending Now

CGPSC Exam 2023: CGPSC ने साक्षात्कार की नई तारीखों का किया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा अभ्यर्थियों का होगा इंटरव्यू

CGPSC Exam 2023: रायपुर। CGPSC एग्जाम 2023 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब 16 नवंबर से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जो 27 नवंबर तक चलेगा। आपको बता दें कि इससे पहले इंटरव्यू की तारीख 15 अक्टूबर थी। लेकिन नए सदस्यों और कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि के कारण आयोग ने साक्षात्कार स्थगित कर दिया था। जिसके बाद आज अयोग ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है। अब उम्मीदवारों को 16 से 27 नवंबर तक इंटरव्यू देना होगा।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 3597 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन किया था। पीएससी की लिखित परीक्षा 24, 25, 26 और 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और साक्षात्कार के दिन उन्हें साथ लेकर आएं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। TAGS

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: