Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER : छ्त्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश से बढ़ी ठंड

CG WEATHER: Weather took a turn in Chhattisgarh, cold increased due to light rain

रायपुर। दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के कारण छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शनिवार को रायपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई। राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

किसानों की बढ़ी चिंता

इस बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। धान खरीदी केंद्रों में धान के गीला होने की संभावना से किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं। बारिश से धान में नमी आ जाने पर उसकी खरीदी से पहले जांच की जाएगी, जिससे प्रक्रिया में देरी हो सकती है।

अगले दिनों रहेगा शुष्क मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जिससे ठंड का असर और ज्यादा महसूस होगा। हालांकि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतें।

Share This: