CG VIRAL VIDEO : सियासी ‘रामायण’ में रावण बने भूपेश बघेल, सीएम साय की ‘राम’ छवि पर भड़के, वायरल वीडियो से नया तूफान !
CG VIRAL VIDEO: Bhupesh Baghel became Ravana in political ‘Ramayana’, got angry on CM Sai’s ‘Ram’ image, new storm due to viral video!
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक वीडियो के बाद से विवाद छिड़ गया है। इस वीडियो में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को राम के रूप में, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रावण के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा भाजपा नेताओं को रामायण के अन्य पात्रों के रूप में दर्शाया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बीजेपी की आईटी सेल द्वारा वायरल किया जा रहा है, जिससे सियासी गर्माहट फैल गई है।
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताई आपत्ति –
सूचना:
माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है.
इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है.
मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते.
हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके… pic.twitter.com/pHpnRQjRN8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को ‘प्रभु राम’ घोषित कर दिया है। प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षसों के रूप में दिखाया गया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं हो सकते। आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाओं को आहत कर रहे हैं।”
वायरल वीडियो में बीजेपी नेताओं को रामायण के पात्रों के रूप में दिखाया गया –
इस वीडियो में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भगवान राम, डिप्टी सीएम अरुण साव को लक्ष्मण, गृहमंत्री विजय शर्मा को हनुमान, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव को भरत के रूप में दिखाया गया है। वहीं कांग्रेस नेताओं को रावण, विभीषण, कुंभकरण, मंथरा, ताड़का और सूर्पनखा के रूप में प्रदर्शित किया गया है। इसमें कोयला घोटाले में फंसी पूर्व अधिकारी सौम्या चौरसिया को कैकेई के रूप में दिखाया गया है।
सियासी माहौल गरमाया –
भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया मोर्चा खुल गया है। वीडियो में कांग्रेस नेताओं की नकारात्मक छवि को लेकर चर्चा तेज हो गई है। भूपेश बघेल और भाजपा नेताओं के बीच बयानबाजी के इस सिलसिले ने राज्य में राजनीति को और भी तेज कर दिया है।
वायरल वीडियो ने छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नई हलचल पैदा कर दी है, और अब इस वीडियो को लेकर दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।