CG VIRAL NEWS : महापौर पूजा विधानी ने ‘संप्रभुता’ की जगह ली ‘सांप्रदायिकता’ की शपथ, देखें वायरल VIDEO ….

CG VIRAL NEWS: Mayor Pooja Vidhani took oath on ‘communalism’ instead of ‘sovereignty’, VIDEO went viral….
बिलासपुर। बिलासपुर की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बड़ी गलती कर दी। उन्होंने ‘संप्रभुता’ की जगह ‘सांप्रदायिकता’ शब्द का इस्तेमाल कर लिया, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई। इस भूल के चलते समारोह में मौजूद मेहमानों और जनता के बीच चर्चा का माहौल बन गया।
महापौर ने दोबारा ली शपथ
बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मुंगेली नाका मैदान में आयोजित किया गया था। कलेक्टर द्वारा शपथ दिलाई जा रही थी। गलती के तुरंत बाद अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और पूजा विधानी को दोबारा सही शब्दों के साथ शपथ लेने को कहा।
भाजपा से बनीं पांचवीं महापौर, दूसरी महिला महापौर
पूजा विधानी बिलासपुर नगर निगम की 12वीं महापौर और दूसरी महिला महापौर बनी हैं। इससे पहले 2009 में वाणी राव शहर की पहली महिला महापौर बनी थीं। इस बार के चुनाव में भाजपा को नगर निगम में बहुमत मिला है, जहां 70 वार्डों में से 49 वार्डों में भाजपा के पार्षदों ने जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को केवल 18 सीटें मिलीं और 3 निर्दलीय पार्षद चुने गए।
राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
महापौर की इस गलती को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी ऐसी त्रुटियां हो जाती हैं, जिन्हें सुधारना आवश्यक होता है। भाजपा खेमे ने इसे महज एक मानवीय भूल बताया, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे नेतृत्व की कमजोरी से जोड़ते हुए निशाना साधा है।