Trending Nowशहर एवं राज्य

CG TRANSPORT FEDERATION : छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ ने विधायक पुरंदर मिश्रा को बनाया संरक्षक

CG TRANSPORT FEDERATION : Chhattisgarh Transport Federation appoints MLA Purandar Mishra as patron

रायपुर। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ बस ऑपरेटर की प्रदेश स्तरीय बैठक शुक्रवार को राजधानी रायपुर के होटल सायाजी में उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा को आगामी तीन वर्षों के लिए महासंघ का संरक्षक नियुक्त किया गया।

जनसेवा को बताया पुनीत अवसर

संरक्षक नियुक्त होने पर पुरंदर मिश्रा ने महासंघ के पदाधिकारियों और बस ऑपरेटरों का आभार जताते हुए कहा –
“यह केवल पद नहीं, बल्कि जनसेवा का पुनीत अवसर है। आपके दुख-दर्द ही मेरे दुख-दर्द हैं। यदि आपका पसीना बहेगा तो मेरा खून बहेगा। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की यातायात समस्याओं का समाधान करेंगे।”

उन्होंने बस मालिकों से अपील की कि वे समय पर अपने दस्तावेज़, फिटनेस और इंश्योरेंस पूरे करें। साथ ही अनावश्यक खर्चों को बचाकर गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने की बात कही।

महासंघ को नई दिशा की उम्मीद

बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि मिश्रा के संरक्षण में संगठन और भी सशक्त होगा तथा यातायात व्यवस्था को जनहित में नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर बस ऑपरेटर के पूर्व संरक्षक प्रमोद दुबे, प्रदेश अध्यक्ष सैयद अनवर अली, प्रदेश महासचिव अमरजीत सिंह चेहल, प्रदेश महासचिव खेमराज साहू समेत सभी जिलों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: