CG TRANSFER BREAKING: Major reshuffle in the charge of Tehsildars and Administrative Officers…
बिलासपुर, 22 सितंबर 2025। बिलासपुर जिले में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तहसीलदारों और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस बदलाव से सात तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रभावित हुए हैं।
बदलाव का विवरण इस प्रकार है –
पचपेड़ी के तहसीलदार प्रकाश चंद्र साहू को बिलासपुर का मुख्य तहसीलदार बनाया गया।
बिलासपुर की तहसीलदार गरिमा ठाकुर को अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर नियुक्त किया गया।
पंकज सिंह, भू अभिलेख अधीक्षक से तखतपुर तहसीलदार का प्रभार वापस लिया गया और उन्हें भू अभिलेख शाखा जिला बिलासपुर बुलाया गया।
नायब तहसीलदार विभोर यादव को नायब तहसीलदार सकरी बनाया गया, जबकि नायब तहसीलदार सकरी नेहा कौशिक को नायब तहसीलदार बिल्हा का प्रभार सौंपा गया।

प्रशासनिक सेवा में बदलाव –
अतिरिक्त कलेक्टर ज्योति पटेल से एडीएम का प्रभार वापस लेकर सबसे सीनियर एडीएम शिव बनर्जी को चार्ज दिया गया। उन्हें स्थानीय निर्वाचन, शस्त्र लाइसेंस, सीएसआर, पासपोर्ट समेत कुल 32 विभागों के प्रभार सौंपे गए हैं।
एडीएम ज्योति पटेल के पास 25 विभागों का प्रभार रहेगा, वहीं एडीएम श्याम दुबे के पास 15 विभागों का चार्ज रहेगा।
संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान को नजूल, नजरात, वित्त, स्थापना, जनसंपर्क, जनदर्शन, जनशिकायत और मुख्यमंत्री जन चौपाल रीडर टू कलेक्टर सहित कई विभागों के प्रभार दिए गए।
डिप्टी कलेक्टर आकांक्षा त्रिपाठी को बिल्हा एसडीएम के साथ भू अर्जन–भू आबंटन और नोडल अधिकारी का प्रभार मिला।
शिव कंवर को भाड़ा नियंत्रण अधिकारी का प्रभार सौंपा गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों को नए प्रभार के अनुसार तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
