Trending Nowशहर एवं राज्य

CG SUICIDE CASE : “अब जा रहा लेकिन खुश रहना”, लड़के ने दीवार पर लिखा और कर ली आत्महत्या

CG SUICIDE CASE: “Going now but be happy”, the boy wrote on the wall and committed suicide

अंबिकापुर। शहर के सुभाषनगर मोहल्ले में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने लकड़ी के कोयले से दीवार पर लिखा था कि वह अब जा रहा लेकिन खुश रहना। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भागवतपुर निवासी जीतन बघेल सुभाषनगर में किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पहले रिश्ते में लगने वाला भांजा पंकज टोप्पो(22) भी कामकाज के सिलसिले में उसके साथ आ गया था।

पंकज मूलतः जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम सरडीह का रहने वाला था। तीन दिन मजदूरी करने के बाद जीतन एक मई को ग्राम सरडीह में शादी में शामिल होने चला गया। बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी बसंती के साथ सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था।

आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। मोबाइल से भी संपर्क नहीं होने पर उसने मकान मालिक को सूचना दी। जब भीतर देखा गया तो पंकज की फांसी पर लाश लटक रही थी। दीवार पर लकड़ी के कोयले से लिखा हुआ था कि – जा रहा हूं अब लौटकर नहीं आऊंगा,बस खुश रहना। इसे देखते हुए पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।

मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा प्राचार्य पर बच्चों को शिक्षा से वंचित करने एवं उनके शिक्षा के मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय डीएवी विद्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किए जाने के दौरान डयूटी में तैनात प्रधान आरक्षक के साथ हाथापाई करने के मामले में बिश्रामपुर पुलिस ने कांग्रेसी नेता सुनील अग्रवाल के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

उक्ताशय की रिपोर्ट स्थानीय थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दरश देवांगन ने दर्ज कराई है। प्रधान आरक्षक का कहना है कि डीएवी विद्यालय में युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी डयूटी विद्यालय परिसर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई थी। उसी दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ को विद्यालय में प्रवेश करने से रोकने की पुलिस टीम द्वारा कोशिश की जा रही थी।

इसी बीच कांग्रेस नेता सुनील अग्रवाल द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए धक्का-मुक्की कर उसके साथ मारपीट की गई। घटना के दौरान थाना प्रभारी कमल दास बनर्जी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया। प्रधान आरक्षक दरश देवांगन की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने आरोपित सुनील अग्रवाल के विरुद्ध धारा 186, 294, 333, 353, 506 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है

 

 

april_2023_advt01
WhatsApp Image 2023-04-12 at 11.37.07 AM (1)
feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: