Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के ठिकानों पर CBI का ताबड़तोड़ छापा

CG RAID BREAKING: CBI raids the premises of senior audit officer

रायपुर। सीबीआई की टीम ने वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी के यहां छापा मार कार्रवाई की है, सीबीआई ने अधिकारी के रायपुर आवासीय और कार्यालय परिसर समेत तीन स्थानों पर छापा मारा है, सीबीआई की टीम अभी जांच कर रही है।

वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग रायपुर के खिलाफ आरोप है उन्होंने अपनी आय से अधिक सम्पति अर्जित की है, आरोपी ने 13 जुलाई 2006 को एसओ के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रुपए में नौकरी ज्वाइन की थी. नौकरी ज्वाइन करने के बाद से उसने कथित तौर पर हर साल कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां अर्जित/खरीदी है।

लेखा परीक्षा अधिकारी ने भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होते हुए अवैध रूप से धन अर्जित की है, जितनी उनकी आय है उसे कही ज्यादा धन अर्जित की है, आरोपी ने कथित तौर पर 31.08.2007 से 31.05.2024 की अवधि के दौरान अपने और अपनी पत्नी के नाम पर 3,89,53,980 (लगभग) रुपए की अचल/चल संपत्ति अर्जित/संचित की है, यह भी आरोप लगाया गया है कि 31.08.2007 से 31.05.2024 तक की जांच अवधि के दौरान आरोपी की डीए राशि 1,47,50,143/- रुपए (लगभग) है।

 

Share This: