Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS BREAKING : आदिवासी समाज पर भूपेश का प्रभाव, गाँव का गाँव कांग्रेस में शामिल .. पहले भाजपा की बोलती थी ..

CG POLITICS BREAKING : Bhupesh’s impact on tribal society, village to village join Congress .. used to speak for BJP earlier ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने से पहले राजनीतिक दलों का फेरबदल जारी है। वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक दल तो सक्रिय है ही साथ में सामाजिक संघटन भी सक्रिय हो चले हैं। इसी कड़ी में कोरिया​ जिले के ग्रामीण इलाकों से आ रहे कई युवाओं ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है। विकास कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। ​विधायक गुलाब कमरो ने युवाओं का कांग्रेस में प्रवेश कराया है।

छतीसगढ़ में आदिवासी समाज की चुनाव में एक बड़ी भूमिका रहती है ऐसे में छतीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज भी प्रदेश के दौरे पर निकला है और हर जिले में सामाजिक बंधुओ के साथ बैठक कर बातचीत कर रहा है। इस दौरान छतीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह ने विधानसभा चुनाव में संघटन के किसी से गठबंधन नही होने की बात कही।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: