CG POLITICAL: पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के जासूसी के आरोप पर उप मुख्यमंत्री शर्मा का पलटवार, कहा -जबरदस्ती की बातें हैं

Date:

CG POLITICAL:रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के फोन सर्विलॉन्स होने वाले आरोप पर सवाल किया कि क्यों करेंगे? क्या मसला है, कोई बात ही नहीं है, जबरदस्ती की बातें हैं. एकदम निराधार और बेकार की बातें हैं, ना कोई संभावना. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी बजट से डर गए हैं. बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. निरर्थक बातें कर रहे हैं. इस पर जब बीजेपी विपक्ष में थी तब उनके फोन टेप होने वाले बयान पर कहा कि कभी हुआ था, कभी कहा भी था. लगा तब कहा था, लेकिन ऐसी सुबह उठकर नहीं कहा था. कांग्रेस का यह बोलना औचित्यपूर्ण विषय है.

CG POLITICAL: दरअसल, एक दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जासूसी के गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि मेरा फोन भी सर्विलांस में है, मेरे बगल में खुफिया तंत्र के कर्मचारी खड़े रहते हैं, LIB के कर्मचारी पत्रकारवार्ता में मेरी बात को सुनते हैं. वहीं विपक्ष के बहिर्गमन को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र है. बीजेपी लोकतंत्र का सम्मान करने वाले पार्टी है. जनादेश जो आ गया, सो आ गया. विष्णु देव की सरकार से नहीं सक पा रहे तो ईवीएम के बाद दूसरा शिगुफा छोड़ रहे हैं. बीजेपी की सरकार ना रुकेगी, ना रफ्तार रुकेगा.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

हाथ में पट्टी, पैर में प्लास्टर… महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की हालत हुई खराब

इंदौर। आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला...

BJP leader arrest: बीजेपी नेता को किया गया अरेस्ट, जानिए क्या है मामला…

BJP leader arrest: रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के...