CG POLITICAL: रायपुर. देश के सबसे बड़े नक्सली सरेंडर को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने सरेंडर कार्यक्रम का आयोजन किया है. कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से समर्पण हुआ है. कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बस्तर में अच्छा काम हुआ है. दुरुस्त अंचलों में विकास कार्य पहुंचाने का काम हुआ है. 2023 तक बस्तर में 40 किमी के दायरे में नक्सलवाद सिमट गया था. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने बस्तर में क्या विकास किया, जो नक्सली समर्पण कर रहे हैं? कांग्रेस ने की नक्सलियों के पूरे प्रोफाइल की मांग, मगर सरकार नहीं दे पाई.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी असल में नक्सली है क्या? सरकार ने बताया कि दो हजार से अधिक नक्सलियों का समर्पण हुआ है. क्या ये पूरे 2000 नक्सली असली है या कि नहीं? इन नक्सलियों का प्रोफाइल है क्या?.
