CG POLITICAL: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर उठाए सवाल
CG POLITICAL: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा कि गृहमंत्री राजनीतिक पर्यटन पर हैं,मुख्यमंत्री आंखों पर पट्टी लगाए हुए हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। इस राज्य में पूरी तरह से कानून अंधा हो चूका है, अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल है। अपराध की घटनाओं पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा सरकार के पास उपाय नहीं कैसे रोके, गृहमंत्री का कोई अता-पता नहीं है। सरकार भगवान भरोसे चल रही है जनता खुद मालिक बन गई है, जगह-जगह आग लग रही है, सरकार राज्य का सौहार्द खराब कर रही है।
प्रदेश में पिछले दो दिनों में पांच मर्डर के जवाब में बैज ने कहा यह सरकार अराजकता पर उतर आई है। इनसे अपराध रुक नहीं रहे, सरकार अपराध को रोकने के बदले सिर्फ कमीशनखोरी पर लगी है। राज्य स्थापना दिवस और छत्तीसगढ़ के 24 साल का होने पर बैज ने कहा आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़ बना दिया है। बीजेपी ने राज्य के विकास को अवरिद्ध कर दिया है। इस सरकार के पास कान करने को कुछ है नहीं,रही बात दीपोत्सव को लेकर वो तो दीपावली के अवसर पर छत्तीसगढ़ तो क्या पूरे देश में दीपोत्सव चलता है। अब सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताता है तो यह हद है।