CG POLITICAL: PCC चीफ की रेकी मामले में CM साय का बयान ,कहा – हम बाहर थे, दिखवा रहे…

Date:

CG POLITICAL: रायपुर. राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ. राज्यपाल ने सदन में अपना अभिभाषण दिया. राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित किया है. 2018 से 2022 तक कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस ने जनता के साथ छल किया है. कांग्रेस ने जनता का विश्वास खो दिया है. सीएम साय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर की रेकी मामले में कहा, हम दिखवा रहे है, हम बाहर थे.

बता दे कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस CG 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित शासकीय आवास की रेकी कर रही थी, जिसे पैदल टहलने के दौरान हमने पकड़ा. लोकल गंज थाने के TI को भी जानकारी नहीं थी. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी से भी बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. बिना दस्तावेज के वे यहां पहुंचे थे.

दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी पुलिस प्रशासन एक एजेंट की तरह शासन के लिये काम कर रही. सबूत भी अब हमने पकड़ लिये हैं. पूरे जिले की पुलिस मेरे पीछे लगाये गये होंगे. सरकार चुनाव में धांधली कर रही और जो मुझसे मिलने आ रहे उसकी निगरानी की जा रही है. यदि पीसीसी के अध्यक्ष का ये हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. इस मामले की जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं इस मामले को लेकर विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा भी किया और सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related