CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला, देखें नामों की पूरी लिस्ट ..

CG POLICE TRANSFER: Large scale transfer in Chhattisgarh Police, see full list of names ..
बिलासपुर। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी संतोष सिंह ने ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है. जिसमें 9 निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों का नाम शामिल है.
ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, निरीक्षक प्रदीप आर्य को सिटी कोतवाली से थाना प्रभारी सिविल लाइन, निरीक्षक उत्तम साहू को कोटा थाना से ट्रांसफर कर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरीक्षक नवीन देवांगन को यातायात थाना से सिरगिट्टी थाना प्रभारी, निरीक्षक पौरुष पुर्रे को सिरगिट्टी से थाना प्रभारी कोनी भेजा गया है.
देखिये ट्रांसफर लिस्ट-