CG POLICE TRANSFER : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, 100 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

CG POLICE TRANSFER : Major surgery in Chhattisgarh Police Department, 100 policemen transferred
रायपुर। CG POLICE TRANSFER छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। जिले के एसपी ने पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी करते हुए एक साथ 100 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए हैं। यह बदलाव जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में पदस्थ आरक्षकों और अन्य स्टाफ पर लागू किया गया है।
CG POLICE TRANSFER इस फेरबदल को लेकर पुलिस विभाग का कहना है कि कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावशाली और चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। कई पुलिसकर्मियों को लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ रहने के कारण कार्यों में नयापन लाने के लिए बदला गया है।
CG POLICE TRANSFER पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी कार्यप्रणाली में लापरवाही या अनुशासनहीनता को लेकर इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी।