CG PANCHAYAT ELECTION RESULT : पूर्व में विजयी घोषित दो भाजपा प्रत्याशियों की हार, पढ़िए पूरी खबर ….

CG PANCHAYAT ELECTION RESULT: Defeat of two BJP candidates declared victorious earlier, read full news….
महासमुंद। महासमुंद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन में पूर्व में विजयी घोषित दो भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई है।
इनके निकटतम प्रतिद्वंदियों ने निर्वाचन अधिकारी को री-टेबुलेशन हेतु आवेदन दिया था, जिसे मान्य करते हुए प्राप्त मतों को री-टेबुलेट किया गया, जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक से सारणीकरण (रीटेबुलेशन) में भाजपा के प्रेम चंद्राकर से निर्दलीय जागेश्वर जुगनू चंद्राकर लगभग 21 वोट से जीत गए हैं, वहीं सारणीकरण में ही कांग्रेस के नैन पटेल भी भाजपा के हितेष चंद्राकर से 34 मतों से जीत गए हैं।
इस तरह महासमुंद में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। हितेष चंद्राकर और प्रेम चंद्राकर दोनों को ही मतदान की शाम जीत का प्रमाण पत्र मिला था। उसके बाद से ही दोनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की तैयारी शुरू कर दी थी कि आज री-टेबुलेशन ने उनका भाग्य बदल दिया।