chhattisagrhTrending Now

CG Nikay Chunav 2025 :निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय हुआ खत्म, 4 बजे तक 68.1% हुई वोटिंग

CG Nikay Chunav 2025 : रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (CG Nikay Chunav 2025) के लिए मतदान का समय समाप्त हो चुका है. जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे. प्रदेश में 4 बजे तक 68.1% मतदान हो चुका है. इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा. रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

 

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान
नगर पालिका निगम धमतरी में 59.17 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत आमदी में 87.86 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत कुरूद में 77.57 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत भखारा में 87.86 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत मगरलोड में 83.83 प्रतिशत मतदान
नगर पंचायत नगरी में 78.92 प्रतिशत मतदान
राजनांदगांव जिले में 4 बजे तक मतदान की स्थिति
राजनांदगांव में 63.88% मतदान
डोंगरगढ़ में 70.62% मतदान
डोंगरगांव में 72.65% मतदान
छुरिया में 90.17% मतदान
लाल बहादुर नगर में 89.73% मतदान
कांकेर जिले में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति
नगर पालिका परिषद कांकेर में 74.40% मतदान
नगर पंचायत चारामा में 86.55% मतदान
नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 75.74% मतदान
नगर पंचायत अंतागढ़ में 79.47% मतदान
नगर पंचायत पखांजूर में 76.04% मतदान
रायगढ़ जिले में 70.91 प्रतिशत मतदान
खरसिया में 68.56 प्रतिशत मतदान
पुसौर में 81.89 प्रतिशत मतदान
किरोड़ीमल नगर में 68.87 प्रतिशत मतदान
घरघोड़ा में 76.44 प्रतिशत मतदान
धरमजयगढ़ में 70.73 प्रतिशत मतदान
लैलूंगा में 77.36 प्रतिशत मतदान

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: