CG NEWS : नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत, इलाके में पसरा मातम

Date:

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनपुर का मामला है। जानकारी के मुताबिक, नैनपुर गांव में रहने वाले 3 बच्चे पास के ही रेड नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान दो बच्चे अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। वहीं तीसरे बच्चे ने किसी तरह पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उसने तत्काल गांव वालों को इसकी जानकारी दी।

ग्रामीणों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में सूचना दी। इसके बाद DDRF ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। बताया जा रहा है कि हादसा लगभग शाम 4:30 की है। मृतक बच्चों के नाम रितिक (9 साल) और नमन (10 साल) हैं। दोनों नैनपुर गांव के ही रहने वाले थे। सूचना पर डीडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। बच्चों की डूबने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। दोनों बच्चो की मौत से पूरे गांव और परिवार में मातम का माहौल है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...