CG NEWS: अपराधी को मोबाइल फोन की सुविधा देने का मामला तुल पर, जेल अधीक्षक ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Date:

CG NEWS: सरगुजा। केंद्रीय जेल परिसर में जिलाबदर अपराधी को मोबाइल फोन की सुविधा देने का मामला अब विवाद का रूप ले चुका है। जेल अधीक्षक अक्षय राजपूत ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को पत्र लिखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

जेल अधीक्षक ने पत्र में स्पष्ट किया कि जेल परिसर प्रतिबंधित क्षेत्र की श्रेणी में आता है, जहाँ मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। नवप्रवेश बंदियों को जेल में प्रवेश कराते समय पुलिस कर्मचारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना लगातार देखी जाती है।

इसका प्रमाण सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो क्लिप है, जिसमें नवप्रवेश हवालाती बंदी अंश पंडित उर्फ जय आदित्य तिवारी को जेल प्रवेश के दौरान मोबाइल से बात करते हुए दिखाया गया। वीडियो के वायरल होने से पुलिस और जेल प्रशासन के विरुद्ध दुष्प्रचार फैल रहा है।

जेल अधीक्षक ने डीएसपी से अनुरोध किया है कि नव प्रवेश बंदियों को जेल में प्रवेश कराते समय पुलिस कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जाए कि वे किसी भी अवैध गतिविधियों में लिप्त न हों।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...