CG NEWS : रायपुर में राजस्व शाखा क्लर्क की खुदकुशी, सर्व ब्राह्मण समाज ने राज्यपाल से मांगी कार्रवाई
CG NEWS: Suicide of Revenue Branch Clerk in Raipur, Sarva Brahmin Samaj demands action from Governor
रायपुर। रायपुर में राजस्व शाखा के क्लर्क प्रदीप उपाध्याय की खुदकुशी ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। सर्व ब्राह्मण समाज ने राजभवन में ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। समाज के पदाधिकारियों ने दोषी अधिकारियों पर FIR दर्ज कर जांच तक सस्पेंड करने की मांग की।
मामले की जांच पुरानी बस्ती पुलिस कर रही है। सुसाइड नोट में ब्राह्मण होने के कारण प्रताड़ना का उल्लेख है। सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष ललित मिश्रा ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा पूरे प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदीप उपाध्याय ने अपने पुरानी बस्ती स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उनके परिजनों ने भी अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले की जांच चल रही है।