Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : रिश्ता शर्मसार ! पोते ने दादी की क्रिकेट बैट से की पिटाई …

CG NEWS: Relationship shameful! Grandson beats grandmother with cricket bat…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पोते ने अपनी दादी की क्रिकेट बैट से बेरहमी सेपिटाई कर दी। इस बीच आसपास के लोगों ने पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश भी की लेकिन गुस्से में आग बबूला पोते ने किसी कीबात नहीं सुनी। वहीं इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है। जहां के अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाली गंगा बाईदेवांगन के पोते विशाल ने दादी को बेरहमी से पीट दिया। जिसके बाद दादी को मारता देख लोगों ने पोते को रोकने की कोशिश कीलेकिन बेरहम पोता फिर भी नहीं रुका। आरोपी पोता दादी के कराहने की आवाज तक उस पर वार करता रहा। 

गुस्से में आकर करता रहा पिटाई 

दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु (विशाल की मां) के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद दादी घरके बाहर आकर बैठ गई। इसी बीच पोता विशाल गुस्से में आकर बैट से दादी की पिटाई करने लगा। वहीं इस मारपीट से गंगाबाई कोगहरी चोट आई है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: