Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News : फिर एक बार सराही गई छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना, मिला राष्ट्रीय एलेट्स इनोवेशन अवार्ड, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना(cow justice scheme) को राष्ट्रीय स्तर पर एलेट्स एनोवेशन अवार्ड (Elets Innovations Award) से सम्मानित किया गया है। एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट में छत्तीसगढ़ राज्य को कृषि में इनोवेशन केटेगरी में यह अवार्ड प्रदान किया गया।

 

आपको बता दे कि नई दिल्ली ( new delhi ) में आयोजित दो दिवसीय एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट में आज 19 अप्रैल को एलेट्स टेक्नोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड के संस्थापक, सीईओ एवं एडीटर इन चीफ रवि गुप्ता एवं टेक्सटाइल ( textile)मंत्रालय भारत सरकार के सचिव श्री यू.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से यह अवार्ड प्रदान किया गया। सचिव एवं राज्य नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़( chhattisgarh) की ओर से यह अवार्ड संयुक्त संचालक  आर.एल. खरे ने प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने दी  बधाई ( congratulation)

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री  रविन्द्र चौबे ने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों, कृषि विकास, कृषक कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग, गोधन न्याय मिशन के अधिकारियों-कर्मचारियों, गौठान समितियों एवं स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

इस योजना की खूबियों ने देश- दुनिया का ध्यान छत्तीसगढ़( chhattisgarh) की ओर

एलेट्स आत्म निर्भर भारत समिट को सम्बोधित करते हुए गोधन न्याय योजना के संयुक्त संचालक  आर.एस. खरे ने कहा कि मात्र 20 माह की अवधि में इस योजना की खूबियों और लाभ ने देश- दुनिया का ध्यान छत्तीसगढ़ की ओर खींचा है। गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) की सोच और उनकी ही पहल का परिणाम है।

Share This: