
CG NEWS: Now there will be pantry cars in trains.. warning after complaint!
रायपुर। भारतीय रेलवे सभी ट्रेनों में स्वच्छता और परिचालन अनुशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है | रायपुर रेल मंडल में इसी क्रम में यात्रियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने मंडल से चलने /गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस / सुपरफास्ट ट्रेनों में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहें है। इसी उद्देश्य से रायपुर स्टेशन में क्लीन ट्रेन स्टेशन एवं मंडल से चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्डिंग हाउस किपिंग स्टाफ जैसी व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई है ।
इसके अतिरिक्त लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा के दौरान पेंट्रीकार से सृजित कूड़े के निस्तारण के लिए इसको एकत्र करने हेतु विभिन्न स्थानों पर गार्बेज कलेक्शन पॉइंट बनाया बनाए गए हैं ताकि न केवल रेल गाड़ियों एवं रेल परिसर में सफाई बनी रहे बल्कि रेल पटरियों के किनारे भी सफाई व्यवस्था बनी रहे और यात्रियों की यात्रा पर्यावरणीय रूप से एवं हाइजीन की दृष्टि से उत्कृष्ट रहे | विभिन्न स्टेशनों पर खाद्य स्टालों को भी स्वच्छता नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है और एक कड़ा संदेश दिया गया है कि उल्लंघन करने वालों से गंभीरता से निपटा जाएगा।
ट्रेनों व स्टेशनों में स्वच्छता मानकों का बेहतर अनुपालन सुनिश्चित करने नियमित रूप से अभियान भी चलाये जा रहे हैं | साथ ही सभी पेंट्रीकार एवं फूड स्टाल संचालकों को स्वच्छता मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे स्वच्छता सुनिश्चित करने की इस पहल का समर्थन करें और स्वच्छता मानदंडों और नियमों का उल्लंघन करने वाली ऐसी किसी भी घटना के मामले में रेल मदद के माध्यम से तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराएं।