Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : मोदी सरकार का बजट निराशाजनक, आम लोगों के हित में कोई खास प्रावधान नहीं – कृषि मंत्री

CG NEWS : Modi government’s budget is disappointing, there is no special provision in the interest of common people – Agriculture Minister

रायपुर. कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बजट बताया है। चौबे ने कहा- केंद्रीय बजट में आम लोगों के हित में कोई खास प्रावधान नहीं है। पीएम किसान सम्मान निधि में कोई इजाफा नहीं हुआ। किसान वर्गों में इससे निराशा है। कृषि सेक्टर में आय दोगुनी जैसी कोई बात नहीं। छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात ये है कि मिलेट पर अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया गया है। जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई है।

छत्तीसगढ़ में मिलेट और जैविक खेती पर भूपेश सरकार बेहतर काम कर रही है। सामान्य रूप से देखेंगे तो बजट निराशाजनक है। गरीबों के लिए कोई नई योजना नहीं, युवाओं के लिए भी बजट में कोई खास बात नहीं। महिलाओं को भी कोई राहत नहीं।महंगाई पर लगाम लगाने जैसी कोई बात नहीं। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने बंगले में प्रेस वार्ता लेकर ये बात कही।

चौबे ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ को लाभ नहीं मिलना राजनीति प्रेरित बात हो सकती है। उत्पादक राज्य होने के बाद भी कोई लाभ केंद्र से नहीं मिलता है। बस्तर और सरगुजा जैसे दुरस्त क्षेत्र में रेलवे सुविधा का विस्तार नहीं, कोयला की रॉयल्टी बढ़ाने की मांग थी।

 

Share This: