CG NEWS: डोंगरगढ़ जानें वालों के लिए खुशखबरी, फिर से शुरू होगी रोपवे का संचालन

Date:

CG NEWS:डोंगरगढ़। अगर आप भी डोगरगढ़ जानें का प्लान कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, यहां एक बार फिर से रोपवे का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिससे भक्तों को देवी माँ के दर्शन करने में आसानी होगी। खास कर उन लोगों को लिए जिन्हें सीढ़ियां चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें कि शारदेय नवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। भक्तों की सुविधाओं और सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर ट्रस्ट नवरात्रि की शुरुआत से पहले ही व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में जुटा हुआ है।

CG NEWS: बता दें कि, छ्त्तीसगढ़ के डोंगरगढ में विराजमान विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व पर मेला लगेगा, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। नवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थी, पदयात्रियों को बेहतर यातायात व्यवस्था एवं बिजली, पानी से संबंधित स्टाल के अलावा मनोरंजन की दुकानों को भी सजाने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य मार्गों में स्वास्थ्य के साथ बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related