CG NEWS : किसान ने रजिस्ट्रार कार्यालय में खाया कीटनाशक, ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान

Date:

CG NEWS: Farmer consumed pesticide in the registrar’s office, his life was saved due to the alertness of the villagers

बालोद, 29 मई 2025। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक किसान ने जमीन की रजिस्ट्री में देरी से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश कर ली। गुंडरदेही रजिस्ट्रार कार्यालय में किसान ने कीटनाशक पीने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने समय रहते उसकी जान बचा ली।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, किसान रामकुमार साहू अपनी पैतृक जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने के लिए पिछले एक साल से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था। रजिस्ट्री की प्रक्रिया उसकी बहन के आधार कार्ड में नाम की त्रुटि के कारण अटकी हुई थी। किसान का आरोप है कि उसने कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी से परेशान होकर वह गुंडरदेही के रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा और कीटनाशक पीने की कोशिश की।

लोगों ने बचाई जान

घटना के वक्त रजिस्ट्रार कार्यालय में मौजूद लोगों ने किसान के हाथ से कीटनाशक छीनकर फेंका, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद रामकुमार साहू को गुंडरदेही स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

इस पूरे मामले पर उपपंजीयक शशिकांत ने बताया कि किसान बुधवार, 28 मई को एक कागज लेकर उनके कार्यालय पहुंचा था और रजिस्ट्री की जानकारी मांग रहा था। जब उससे रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो वह बिना दस्तावेज प्रस्तुत किए ही हंगामा करने लगा। उपपंजीयक ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

किसानों में आक्रोश

घटना के बाद किसानों में नाराजगी है। उनका कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही और रजिस्ट्री प्रक्रिया में देरी की वजह से किसानों को बार-बार मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related