Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम पंचायत चचेड़ी और झलमला के निर्विरोध सरपंचों को दी बधाई

CG NEWS: Deputy Chief Minister Vijay Sharma congratulated the unopposed sarpanches of Gram Panchayat Chachedi and Jhalmala.

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज ग्राम पंचायत चचेड़ी से पल्लवी राघवेंद्र तिवारी और ग्राम पंचायत झलमला से ओम प्रकाशचंद्रवंशी को निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

समारोह में उपमुख्यमंत्री ने इन दोनों नए सरपंचों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और उन्हें विश्वास है कि दोनों अपनेअपने ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायतों कामजबूत होना राज्य के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों को उनके चुनावी सफर की सफलता पर बधाई दी और उनसे यह भी आग्रह कियाकि वे अपने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक सुधारों के लिए अपनी पूरी मेहनत और समर्पण से काम करें।

वहीं पल्लवी राघवेंद्र तिवारी और ओम प्रकाश चंद्रवंशी ने भी उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस सम्मान का पूरीईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे और अपने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

birthday
Share This: